AUS vs IND: थर्ड अंपायर ने टिम पेन को दिया नॉटआउट, वसीम जाफर ने मीम शेयर कर कसा तंज
Australia vs India 2nd Test, Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कंगारूओं की पारी के 55वें ओवर के दौरान कप्तान टिम पेन रनआउट होते-होते बचे। लेकिन अब थर्ड अंपायर द्वारा दिए गए फैसले पर विवाद छिड़ गया है।
हुआ यूं कि रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर कैमरून ग्रीन ने शॉट खेलते ही रन लेने के लिए कॉल की ग्रीन की कॉल पर पहले तो टिम पेन थोड़ा रुके लेकिन फिर वह रन लेने के लिए दौड़ पड़े। उमेश यादव ने फुरती दिखाते हुए तुंरत टिम पेन की छोर पर गेंद थ्रो की और पंत ने गिल्लियां बिखेर दीं।
शुरुआत में यह रन आउट काफी करीबी लग रहा था लेकिन थर्ड अंपायर ने काफी टाइम लेने के बाद नॉट आउट का फैसला सुनाया। थर्ड अंपायर का यह फैसला आसान नहीं था क्योंकि कई एंगल से रिप्ले देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि मानो टिम पेन पूरी तरह से क्रीज पर नहीं पहुंचे थे।
हालांकि अंपायर ने बेनिफिट ऑफ डाउट के चलते टिम पेन को नॉट आउट दिया। अंपायर के इस फैसले के बाद यूजर्स जमकर थर्ड अंपायर के फैसले का विरोध कर रहे हैं। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी इस रनआउट को लेकर एक मजेदार मीम शेयर कर थर्ड अंपयार के फैसले पर तंज कसा है।