बॉक्सिंग-डे टेस्ट: मैच के सबसे बड़े बॉक्सर निकले David Warner, 200 रन बनाते ही टूटकर मैदान पर गिरे

Updated: Tue, Dec 27 2022 11:49 IST
AUS vs SA David Warner

Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग-डे (Boxing-Day) टेस्ट मैच के दूसरे दिन डेविड वॉर्नर (David Warner) ने दोहरा शतक जड़ा। लुंगी एनगिडी द्वारा फेंके जा रहे 77वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर डेविड वॉर्नर ने महज 254 गेंदों पर ये कारनामा किया। इस मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए डेविड वॉर्नर को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ा। दोहरे शतक का जश्न मनाते वक्त वॉर्नर को दर्द से तड़पता हुआ देखा गया।

दर्द से कराह गए डेविड वॉर्नर: जैसे ही डेविड वॉर्नर ने दोहरा शतक जमाया वैसे ही वो अपने घुटनों पर बैठे और पूरी खुशी में अपनी मुट्ठी को पंप कर सेलिब्रिट किया। इस दौरान डेविड वॉर्नर अपने चिर-परिचित अंदाज में हवा में उछलकर जश्न मनाने की जैसे कोशिश करते हैं वैसे ही उनका दर्द और ज्यादा बढ़ जाता है। पैरों में डेविड वॉर्नर ऐंठन महसूस करते हैं और उनसे एक कदम भी नहीं रखा जाता है।

मेडिकल हेल्प की मदद से किया गया उपचार: मेडिकल हेल्प के आने से पहले डेविड वॉर्नर अपने दोहरे शतक को जमकर सेलिब्रेट करते हैं। हालांकि, दोहरे शतक के ठीक बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन से बाहर जाना पड़ता है। डेविड वॉर्नर के इस दोहरे शतक को उनके टीममेट के अलावा स्टैंड में बैठा उनका परिवार भी सेलिब्रेट करता है।

कुछ ऐसी रही डेविड वॉर्नर की पारी: सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 78.74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए महज 254 गेंदों पर 16 चौकों और 2 छक्के की मदद से दोहरा शतक जड़ा। डेविड वॉर्नर 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने हैं।

यह भी पढ़ें: एक कहानी- संदीप शर्मा टूटकर हुए चूर, दूसरी कहानी- कैमरून ग्रीन ने तो बस नीलामी में अपना नाम डाला था

कुछ ऐसा रहा अब तक का मैच: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में बेहद खराब शुरुआत के बावजूद मार्को जैनसेन और Verreynne के अर्धशतक के दमपर 189 रन बनाने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने 27 रन देकर 5 विकेट लिए। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 351 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें