WATCH: ब्रिस्बेन में दिखा सिंक्लेयर का कार्टव्हील सेलिब्रेशन, विकेट लेने के बाद देखने लायक था जश्न

Updated: Fri, Jan 26 2024 17:45 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 13 रन बना लिए हैं और उनकी पहली पारी के आधार पर कुल बढ़त 35 रनों की हो गई है। वेस्टइंडीज के पहली पारी में 311 रनों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 9 विकेट खोकर 289 रनों पर घोषित कर दी। अब तीसरे दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लाइलाइट में होंगे और अगर वेस्टइंडीज को ये सीरीज बराबर करनी है तो उनके बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा स्कोर बनाना होगा।

इससे पहले इस टेस्ट के पहले और दूसरे दिन केविन सिंक्लेयर ही लाइमलाइट में रहे। सिंक्लेयर ने वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में अर्द्धशतक लगाया और उसके बाद फील्ड में कई शानदार कैच भी लपके। इतना ही नहीं जब सिंक्लेयर को उनके डेब्यू टेस्ट में गेंद थमाई गई तो उन्होंने गेंद से भी जादू बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

सिंक्लेयर ने उस्मान ख्वाजा के रूप में अपना पहला विकेट चटकाया। ख्वाजा को आउट करने के बाद सिंक्लेयर ने अपना ट्रेडमार्क कार्टव्हील सेलिब्रेशन किया जिसे देखकर मैदान में मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे। सिंक्लेयर के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

अगर इस मैच की बात करें तो एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 54 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा और कप्तान पैट कमिंस के अर्द्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया मैच में वापसी करने में सफल रहा और वेस्टइंडीज के स्कोर के पास पहुंच पाया। हालांकि, कमिंस ने सभी को हैरान करते हुए 289/9 पर ही पारी घोषित कर दी। उनका ये फैसला ऐसे समय पर आया जब वो खुद 64 रनों पर खेल रहे थे। इस तरह वेस्टइंडीज को पहली पारी के आधार पर 22 रनों की मामूली बढ़त मिल गई और अब इस मैच की दिशा और दशा तीसरे दिन तय हो सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें