3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन, इस काऱण अंपायरों ने 46 ओवर के बाद दिन का खेल किया खत्म

Updated: Thu, Jan 04 2024 13:13 IST
3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन, इस काऱण अंपायरों ने 46 ओवर के बाद दिन का (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी 197 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर मार्नस लाबुशेन (23) और स्टीव स्मिथ (6) नाबाद पवेलियन लौटे।

ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के 6 रन से आगे खेलने उतरी थी। अपना आखिरी मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। 

वॉर्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा, उन्होंने 68 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। 108 रन के कुल स्कोर पर उस्मान ख्वाजा के रूप में दूसरा झटका लगा। ख्वाजा ने 143 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। 

दूसरे दिन सिर्फ 46 ओवर का ही खेल हुआ। खराब रोशनी के कारण मैच रोका गया और लाइट मीटर टूटा होने के कारण अंपायरों ने खेल जल्दी खत्म करने का फैसला लिया। 

पाकिस्तान के लिए फिलहाल आगा सलमान और आमेर जमाल ने 1-1 विकेट लिया है। 

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन बनाए थे। जिसमें मोहम्मद रिजवान ने 88 रन, आमेर जमाल ने 82 विकेट और आगा सलमान ने 53 रन की शानदार पारी खेली।  

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Also Read: Live Score

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, साजिद खान, हसन अली, मीर हमजा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें