AUS vs PAK 2nd Test: मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को बचाया, पाकिस्तान पर बनाई 241 रनों की बढ़त
Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 241 रन की हो गई है। दिन का खेल खत्म होने एलेक्स कैरी (16) नाबाद पवेलियन लौटे।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और 16 रन के कुल स्कोर पर उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मिचेल मार्श ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी की।
मार्श इस सीरीज में लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ने से चूके और उन्होंने 130 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 96 रन की पारी खेली। वहीं स्मिथ ने अपने करियर का 40वां टेस्ट अर्धशतक जड़ते हुए 176 गेंदों में 50 रन बनाए।
दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए मीर हमजा और शाहीन अफरीदी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
पाकिस्तान तीसरे दिन पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन से आगे खेलने उतरी थी। पहले सत्र के खेल में पाकिस्तान टीम ने कुल स्कोर में 70 रन जोड़े औऱ पहली पारी में 264 रनों पर समाप्त किया। जिससे ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 54 रनों की अहम बढ़त मिली। पाकिस्तान के लिए पहली पारी में अब्दुल्ला शफीक ने 62 रन, शान मसूद ने 54 रन, मोहम्मद रिजवान ने 42 रन और निचले क्रम में आमेर जमाल ने नाबाद 33 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट, नाथन लियोन ने 4 विकेट और जोश हेजलवुड ने 1 विकेट चटकाया।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहली पारी में 318 रन बनाए थे।