IND vs AUS: अश्विन- इशांत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया डबल झटका,फिंच औऱ हैरिस लौटे पवेलियन

Updated: Fri, Dec 07 2018 08:24 IST
Twitter

एडिलेड, 7 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में पहले सत्र के समापन तक दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (21) और शॉन मार्श (1) पिच पर मौजूद हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड

भारत की पहली पारी को 250 रनों पर समाप्त करने के बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट एरॉन फिंच (0) के रूप में गंवाया। फिंच को खाता खोलने का मौका दिए बगैर इशांत शर्मा ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पगबाधा आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। 

इसके बाद, मार्कस हैरिस (26) ने ख्वाजा के साथ 45 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की थी लेकिन अश्विन ने हैरिस को मुरली विजय के हाथों कैच आउट कर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट भी गिरा दिया।

ख्वाजा ने मार्कस के आउट होने के बाद भोजनकाल की समाप्ति तक बिना कोई और नुकसान किए मार्श के साथ तीसरे विकेट के लिए 12 रन जोड़कर टीम को 57 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। 

इससे पहले, चेतेश्वर पुजारा (123) शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 250 रनों का स्कोर बनाया है। 

पुजारा के अलावा इस पारी में रोहित शर्मा ने 37 रन बनाए। इसके अलावा किसी अन्य खिलाड़ी भारत के लिए पहली पारी में कोई खास योगदान नहीं दिया। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में हेजलवुड ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन ल्योन को दो-दो विकेट मिले। भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले पुजारा रन आउट हुए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें