ट्रैंट बोल्ट की कहर बरपाती गेदंबाजी के सामनें बिखरी ऑस्ट्रेलिया
28 फरवरी/ऑकलैंड (CRICKETNMORE) । ट्रैंट बोल्ट की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामनें ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 151 रन पर ही ढेर हो गई। क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का यह दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन हैं। बोल्ट ने 10 ओवर में 25 रन देकर 7 विकेट लिए औऱ कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क,ग्लेन मैक्सवेल,मिचेल मार्श, मिचेल जॉनसन और मिचेल स्टार्क को अपना शिकार बनाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार शुरूआत करी औऱ 2.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। साउथी ने फिंच को 14 रन के निजी स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए वॉटसन ने वॉर्नर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। शेन वॉटसन के 23 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई और अगले 26 रन में ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए और स्कोर 9 विकेट पर 106 रन हो गया। अंत में ब्रैड हैडिन और पैट कमिंस की जोड़ी ने मिलकर दसवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हैडिन ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली। हैडिन के अलावा सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 31 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए ट्रैंट बोल्ट ने 5, डेनियल विटोरी और टिम साउथी ने 2 और कोरी एंडरसन ने 1 विकेट लिया।