AUS vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान, स्टार गेंदबाज़ की हुई एंट्री

Updated: Tue, Nov 29 2022 11:12 IST
Cricket Image for AUS vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी प्लेइंग XI का ऐला (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 30 नवंबर (बुधवार) को शुरू होगा। सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन का खुलासा कर दिया है। मेजबान टीम में स्टार गेंदबाज़ जोश हेजलवुड की वापसी हुई है।

पर्थ के मैदान पर तेज गेंदबाज़ को खूब मदद मिलती है, ऐसे में मेजबानों का पेस अटैक काफी खतरनाक नज़र आ रहा है। प्लेइंग इलेवन में कप्तान पैट कमिंस के साथ मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तिगड़ी वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ाती नज़र आएगी। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज़ जोश हेजलवुड को आराम दिया गया था, लेकिन अब वह एक बार फिर रेड बॉल क्रिकेट में जलवे बिखरते नज़र आएंगे। कैमरून ग्रीन भी मेजबानों के लिए बॉल के साथ महत्वपूर्व भूमिका निभा सकते हैं।

मेजबानों की बल्लेबाज़ी भी काफी मजबूत है। उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर सलामी बल्लेबाज़ी करेंगे। वहीं मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी मिडिल ऑर्डर संभालते नज़र आएंगे। गौरतलब है कि हाल ही में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, और ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाज़ी की थी। और वह सब लय में नज़र आए थे।

ऑस्ट्रेलिया XI: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लायन

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रमा बोनर, शरमाई ब्रूक्स, तगेनारिन चंद्रपॉल, रोस्टन चेज, जोशुआ डी सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, केमार रोच, जेडन सील्स, डेवोन थॉमस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें