अफगानिस्तान को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में मारी एंट्री

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

29 जनवरी, क्राइस्टचर्च, (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप के समीफाइनल मैच में अफगानिस्तान को विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। हेगले ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसके कारण पूरी टीम 48 ओवरों में 181 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाज इकराम अली खिल ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज जोनाथन मेर्लो ने 24 रन देकर 4 विकेट लिए। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

अफगानिस्तान के द्वारा दिए गए लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 37.3 ओवरों में छह विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। 

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट (4) को जल्दी खो दिया। जिसके बाद जैक एडवर्डस (72) ने बेहतरीन अर्धशतक लगाकर पारी को संभाला। एडवर्ड्स ने कप्तान जेसन सांघा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी निभाई। बाद में परम उप्पल (32 नाबाद ) और नाथन मैकस्वीनी (22 नाबाद ) ने टीम को जीत तक पहुंचाया।

अफगानिस्तान के लिए कवाईस अहमद (2/35) सबसे सफल गेंदबाज रहे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें