ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर, देखें पुराना रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
In-form India aim to outclass Pakistan in U-19 World Cup semis ()

क्राइस्टचर्च, 29 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम मंगलवार को हागले ओवल मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस चैम्पियनशिप में अब तक बड़े अंतर से जीत हासिल करती आ रही भारतीय टीम पाकिस्तान पर भी बड़ी जीत के साथ खिताबी मुकाबले में जगह पक्की करना चाहेगी।

अंडर-19 स्तर पर अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सभी मैचों में भारत ने 12 में जीत दर्ज की हैं जबकि पाकिस्तान आठ मैच जीतने में कामयाब रहा है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

पिछली बार दोनों टीमें 2014 अंडर-19 वर्ल्ड कप में आमने-समाने थीं। भारत ने उस मैच में 40 रनों से जीत दर्ज की थी।

 

भारत ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक आस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश को मात दी है जबकि अफगानिस्तान से हारने के बाद पाकिस्तान ने आयरलैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को हराया।

बल्लेबाजी विभाग में भारतीय टीम शुभम गिल पर निर्भर रहेगी जिन्होंन इस वर्ल्ड कप के सभी मैचों में 50 से अधिक का स्कोर बनाया हैं। गेंदबाजी का भार अंकुल रॉय के कंधों पर होगा, जिन्होंने अब तक वर्ल्ड कप के टीम के लिए चार मैचों में सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए हैं।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी का दारोमदार अली जरयाब आसिफ और रोहिल नजीर के कंधों पर होगा। जबकि गेंदबाजी में सबकी नजरें तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर टिकी होगी।
भारत अगर इस मैच में जीतता है तो उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा, जिसने अफगानिस्तान को सोमवार को छह विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें