ENG vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल,एलेक्स कैरी के धमाकेदार शतकों से जीती ऑस्ट्रेलिया,4 साल बाद घर में सीरीज हारी इंग्लैंड  

Updated: Thu, Sep 17 2020 08:32 IST
Twitter

ग्लेन मैक्सवेल (108) और एलेक्स कैरी (106) के धमाकेदार शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इंग्लैंड के 302 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाकर जीत हासिल की। 2016 के बाद पहली बार किसी टीम ने इंग्लैंड को उसकी ही सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज हराई है। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत बहुत खराब रही औऱ 16.4 ओवरों में 73 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर गए। इसके बाद मैक्सवेल औऱ कैरी ने मिलकर पारी को संभाला औऱ छठे विकेट के लिए 210 रनों की विजयी साझेदारी की। मैक्सवेल ने 90 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 108 रन, वहीं कैरी ने 114 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्के लगाकर 106 रन की पारी खेली। अंत में मिचेल स्टार्क ने 3 गेंद में 11 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज पार करवाई। 

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स-जो रूट ने 2-2, वहीं आदिल रशीद औऱ जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विेकेट लिया।

इससे पहले इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो (112), सैम बिलिंग्स (57) और अंत में क्रिस वोक्स (नाबाद 53) की बेहतरीन पारियों के दम पर 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए। 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन मिशेल स्टार्क ने उसे वो शुरुआत दी जिसकी मेजबान टीम को उम्मीद नहीं थी। स्टार्क ने पहले ही ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर दो विकेट ले इंग्लैंड को भारी दबाव में ला दिया।

कप्तान इयोन मोर्गन ने बेयरस्टो के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। एडम जाम्पा की गेंद को मिडऑफ के ऊपर से मारने के प्रयास में वो स्टार्क द्वारा लपके गए। जाम्पा ने जोस बटलर (8) को भी ज्यादा देर टिकने नहीं दिया।  उनके बाद उतरे बिलिंग्स ने फिर बेयरस्टो का साथ दिया और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की। अर्धशतक पूरा करने के कुछ देर बाद बिलिंग्स 210 के कुल स्कोर पर जाम्पा का तीसरा शिकार बने। 10 रन बाद बेयरस्टो, पैट कमिंस की गेंद पर

बोल्ड हो गए। बेयरस्टो ने अपनी शतकीय पारी में 126 गेंदों का सामना कर 12 चौके और दो छक्के लगाए।

वोक्स ने अंत में 39 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और जाम्पा ने तीन-तीन विकेट लिए। कमिंस ने एक सफलता अर्जित की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें