Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने 28.2 ओवर में इंग्लैंड को पहला टेस्ट हराकर रचा इतिहास,148 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Sat, Nov 22 2025 15:40 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

Australia vs England Perth Test Highlights:  ट्रैविस हेड (Travis Head) के तूफानी शतक और मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में एशेज सीरीज 2025-26 के पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन ही इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। बता दें 104 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोई एशेज टेस्ट मैच 2 दिन में खत्म हुआ है। 

इस शानदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

जीत के लिए मिले 205 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 28.2 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। 148 साल के टेस्ट इतिहास में यह पहली बार है जब चौथी पारी में 6 से ज़्यादा की रनरेट से पर 200+ रन बने हैं। बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के लिए धमाल मचाते हुए हेड ने 83 गेंदों में 123 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 4 छक्के जड़े। हेड ने इस दौरान 69 गेंदों में अपना शतक पूरा कर दिया। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 49 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए।
 

इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद पहली पारी की बढ़त के चलते इंग्लैंड की कुल बढ़त 204 रन हुई। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने 37 रन, ओली पोप ने 33 रन, बेन डकेट ने 28 रन और ब्रायडन कार्स ने 20 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट, मिचेल स्टार्क और ब्रेंडन डॉगेट ने 3-3 विकेट लिए। इससे पहले दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 132 रनों पर ऑलआउट हुई, जिससे इग्लैंड को 40 रन की अहम बढ़त मिली।

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन स्टोक्स ने 5 विकेट, ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट और जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट लिए। गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 172 रन बनाए थे। जिसमें मिचेल स्टार्क ने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट लिए थे।

मुकाबले में 10 विकेट लेने के लिए मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें