U-19 World Cup 2024: टॉम स्ट्राकर के 6 विकेट के दम पर पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में,भारत से होगी टक्कर

Updated: Thu, Feb 08 2024 23:22 IST
Image Source: Google

टॉम स्ट्राकर (Tom Straker) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (8 फरवरी) को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिय़ा। फाइनल में ऑस्ट्रलिया की टक्कर रविवार को इस मैदान पर ही भारत से होगी।

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 34 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा, इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टॉप स्कोरर रहे हैरी डिक्सन ने 75 गेंदों में 50 रन बनाए। वहीं ओलिवर पीक ने 75 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। ऑस्ट्रेलिया ने 5 गेंद बाकी रतहे हुए 9 विकेट गवाकर जीत हासिल की।

पाकिस्तान के लिए अली रजा ने 4 विकेट, अराफात मिन्हास ने 2 विकेट, नवेद अहमद खान और उबैद शाह ने 1-1 विकेट लिया।

इस पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान टीम 48.5 ओवर में 179 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। पाक टीम के लिए अराफात मिन्हास ने 61 गेंदों में 52 रन, अज़ान अवैस ने 91 गेंदों में 52 रन बनाए। बाकी कोई खिलाड़ी खास योगदान नहीं दे पाया।

Also Read: Live Score

प्लेयर ऑफ द मैच रहे स्ट्राकर ने 9.5 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 6 विकेट लिए। रैफ मैकमिलन, टॉम कैंपबैल, कैलम विडलर और महली बियर्डमैन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें