SL vs AUS: श्रीलंका को पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी शिकस्त, लेकिन 3-2 से जीती सीरीज
Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (24 जून) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे मैच श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। हालांकि मेजबान श्रीलंका ने 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली। श्रीलंका के 160 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 39.3 ओवर में 6 विकेट गवांकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 19 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर गिए। 24 रन के निजी स्कोर पर मिचेल मार्श भी चलते बने। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी ने पांचवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। लाबुशेन ने 58 गेंदों में 31 रन, वहीं कैरी ने 65 गेंदों में नाबाद 45 रन की पारी खेली। इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने नाबाद 25 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में डुनिथ वेलालागे ने तीन विकेट, महीश थीक्षाना ने दो विकेट, वहीं प्रमोद मधुशन ने एक विकेट अपने खाते में डाला।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरूआत खराब रही और 85 रन के कुल स्कोर तक 8 विकेट गिर गए। इसके बाद चमिका करूणारत्ने ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 75 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत श्रीलंका ने 43.1 ओवर में 160 रन बनाए। करूणारत्ने को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड, मैथ्यू कुहेनमैन,पैट कमिंस ने दो-दो विकेट, वहीं ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट चटकाया।