आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 शतक
मेलबर्न, 27 दिसम्बर | वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज जोए बर्न्स (128) और उस्मान ख्वाजा (144) ने शतक लगाए। दोनों बल्लेबाजों के शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने पहले दिन तीन विकेट पर 345 रनों का दमदार स्कोर खड़ा कर लिया है। मेलबर्न टेस्ट में दोनों बल्लेबाजों के शतक ने आस्ट्रेलियाई टीम को इस टेस्ट में तो मजबूती प्रदान की ही है, साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी आस्ट्रेलिया के नाम अनोखा रिकॉर्ड कायम कर दिया।
शीर्ष पांच में आखिरी देश पाकिस्तान है। पाकिस्तान के नाम क्रिकेट के हर प्रारूप को मिलाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 543 शतक हैं।