8 वर्ल्ड कप जीतने वाली Alyssa Healy ने की क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, जानें कब खेलेंगी आखिरी मैच

Updated: Tue, Jan 13 2026 09:14 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान और सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। हीली फरवरी-मार्च में घर में भारत के खिलाफ होने वाली मल्टी फॉर्मेट सीरीज के बाद वह संन्यास ले लेंगी। 

2023 के अंत में में मैग लेनिंग के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी सौंपी गई थी।  वह भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं होगी। लेकिन वह वनडे सीरीज और वाका में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में खेलेंगी। 

हीली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप और 2025 महिला वर्ल्ड कप दोनों के सेमी-फ़ाइनल में भी पहुंचा। उन्होंने 8 वर्ल्ड कप जीते (6 टी-20 औऱ 2 वनडे) और 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया की गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम की सदस्य भी थीं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट-कीपर इयान हीली की भतीजी, एलिसा हीली ने 2010 में 19 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक सीरीज में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 162 टी-20 इंटरनेशनल, 126 वनडे इंटरनेशनल और 11 टेस्ट मैच के साथ अपना करियर समाप्त करेंगी। हीली अपने करियर का अंत टी-20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड 126 शिकार के साथ करेंगी। जो पुरूष और महिला क्रिकेट में किसी भी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा हैं। 

हीली ने कहा, "अपने देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए हमेशा सबसे बड़ा सम्मान रहा है। भारत के खिलाफ आने वाली सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी।

बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए 11 सीजन में उन्होंने 3,000 से अधिक रन बनाए। हिली के नाम दो बिग बैश खिताब हैं। महिला प्रीमियर लीग में वह यूपी वॉरियर्स की कप्तान भी रह चुकी हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने उन्हें क्रिकेट की ऑल-टाइम ग्रेट खिलाड़ियों में से एक बताया और ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें