'ये क्या दिन देखने पड़ रहे हैं', इस मामले में नीदरलैंड से भी पिछड़ गई टीम इंडिया

Updated: Wed, Nov 22 2023 14:13 IST
'ये क्या दिन देखने पड़ रहे हैं', इस मामले में नीदरलैंड से भी पिछड़ गई टीम इंडिया (Image Source: Google)

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते एक बार फिर से करोड़ों फैंस का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। फैंस इस समय ग़म के सागर में डूबे हुए थे कि आईसीसी ने फैंस के दुख को और बढ़ाने का काम कर दिया। आईसीसी ने टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन फील्डिंग टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें भारतीय टीम चौथे स्थान पर है।

भारतीय टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फील्डिंग में टीम इंडिया कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और ये सिलसिला फाइनल में भी जारी रहा। यही कारण है कि इस वर्ल्ड कप की बेस्ट फील्डिंग टीमों की लिस्ट में हम नीदरलैंड से भी पीछे हैं। नीदरलैंड की टीम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है जबकि आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया को बेस्ट फील्डिंग टीम चुना है। ऑस्ट्रेलिया के फील्डिंग इम्पैक्ट रेटिंग अंक 383.58 हैं जबकि 340.59 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर है।

 

नीदरलैंड्स की टीम है 292.02 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं, भारतीय टीम 281.04 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। भारतीय फैंस ने शायद ही कभी सोचा होगा कि फील्डिंग के मामले में हम नीदरलैंड से भी नीचे खिसक जाएंगे लेकिन ये सच है। इस लिस्ट में 123.12 अंकों के साथ अफगानिस्तानी टीम सबसे आखिरी पायदान पर है। जबकि पाकिस्तानी टीम की बात करें तो उनका तो खराब फील्डिंग का इतिहास रहा है और वो इस वर्ल्ड कप में भी जारी रहा जिसके चलते वो 212 अंकों के साथ सातवें नंबर पर रहे।

Also Read: Live Score

वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब भारतीय टीम एक बार फिर से एक्शन में दिखने वाली है। गुरुवार, 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है और इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी जबकि संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को इस टीमें चुना ही नहीं गया है। इन दोनों का नाम ना होने से हर कोई हैरान है। कांग्रेस के नेता और सांसद शशि थरूर ने भी भारत की टी-20I टीम से संजू सैमसन को बाहर किए जाने पर हैरानी जताई है और सेलेक्टर्स को फटकार लगाई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें