ऑस्ट्रेलिया ने किया पहले एशेज टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, दो खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका

Updated: Thu, Nov 20 2025 11:13 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में ओपनर जेक वेदराल्ड और पेसर ब्रेंडन डॉगेट के रूप में दो डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया है। डॉगेट ने शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि वेदराल्ड को भी उनके अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है।

उन्होंने पिछले कुछ सीज़न में घरेलू क्रिकेट में तस्मानिया के लिए ढेर सारे रन बनाए थे। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि रेगुलर नंबर 3 मार्नस लाबुशेन भी वेस्टइंडीज सीरीज़ से बाहर रहने के बाद टीम में वापस आ गए हैं। स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मार्नस, जब वो नंबर तीन पर अपनी सबसे अच्छी बैटिंग करते हैं, तो वो हमें एक बहुत अच्छी क्रिकेट टीम बनाते हैं। जब वो वापस आया और उसने वही किया जो उससे कहा गया था, तो हम उसे बाहर नहीं रख सकते थे।"

वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में जगह नहीं दी गई है। ग्रीन की बॉलिंग में शानदार वापसी के चलते वेबस्टर को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा। अब लाबुशेन को उनकी नंबर 3 पोजीशन वापस मिल गई है जबकि ग्रीन अपने नंबर 6 स्पॉट पर वापस आएंगे, उन्होंने पिछले 18 महीनों में नंबर 3 और 4 पर बैटिंग की थी, डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट और उसके बाद बैटिंग ऑर्डर में काफी बदलाव किए गए थे।

ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक भी पहले टेस्ट में काफी नया होगा, जिसमें पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड दोनों उपलब्ध नहीं हैं। स्मिथ ने माना कि दोनों एक्सपीरियंस्ड सीमर का न होना आइडियल नहीं था, लेकिन ये भी माना कि फास्ट बॉलिंग कोई आसान आर्ट नहीं है और इससे उनके शरीर पर असर पड़ता है, साथ ही 31 साल के डॉगेट के अपने अच्छे और डिज़र्विंग डेब्यू के लिए एक्साइटेड हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: जेक वेदराल्ड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें