इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी,देखें प्लेइंग XI

Updated: Thu, Aug 01 2019 15:29 IST
Twitter

बर्मिघम, 1 अगस्त| ऑस्ट्रेलिया ने यहां एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड ने बुधवार को ही अंतिम एकादश की घोषणा कर दी थी। जेसन रॉय एशेज में डेब्यू कर रहे हैं जबकि स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट और स्टीवन स्मिथ बॉल टेम्पिरिंग मामले में प्रतिबंध झेलने के बाद पहला टेस्ट खेल रहे हैं। 

विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड भी लम्बे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। साथ ही तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन चोट से उबरने के बाद टीम में लौटे हैं।

टीमें : 

इंग्लैंड: रोरी बर्न्सस, जेसन रॉय, जोए रूट (कप्तान), जो डेनले, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (विकेटकीपर एवं कप्तान), जेम्स पैटिंसन, पैट कमिंस, पीटर सिडल, नाथन लॉयन।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें