Mitchell Starc वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बना सकते हैं महारिकॉर्ड, AUS के 3 गेंदबाज ही कर पाए हैं ऐसा

Updated: Tue, Jul 01 2025 14:12 IST
Image Source: AFP

West Indies vs Australia 2nd Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार (3 जुलाई) से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के पास खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। इस मैच की  शुरूआत भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे से शुरू होगा। 

टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट

स्टार्क ने अभी तक खेले गए 98 टेस्ट मैच की 188 पारियों में 391 विकेट हासिल किए हैं। वह अगर 9 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए 400 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छूने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्राथ और नाथन लियोन ने ही यह कारनामा किया है। 

ब्रेट ली को पछाड़ने के करीब

स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 290 मैच की 380 पारियों में 714 विकेट लिए हैं। अगर वह पांच विकेट हासिल कर लेते हैं तो ब्रेच ली को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। ली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 322 मैच की 392 पारियों में 718 रन बनाए हैं। 999 विकेट के साथ शेन वॉर्न पहले और 948 विकेट के साथ मैकग्राथ दूसरे नंबर पर हैं।

टेस्ट में 50 छक्के

बल्लेबाजी में स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 49 छक्के जड़े हैं। एक वह इस मैच में एक छक्का जड़ लेते हैं तो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टार्क ने दोनों पारियों को मिलाकर 4 विकेट हासिल किए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें