दुनिया का अकेला गेंदबाज जिसने बर्थडे पर ली है हैट्रिक, 35 साल की उम्र में लिया संन्यास

Updated: Sun, Dec 29 2019 14:03 IST
Peter Siddle (Twitter)

मेलबर्न, 29 दिसम्बर| ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। सिडल ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने अपने इस फैसले का ऐलान किया।

35 साल के सिडल बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम में शामिल थे लेकिन वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना सके।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैच खेल चुके सिडल के हवाले से लिखा है, "संन्यास के लिए सही समय का चयन करना हमेशा कठिन रहा है। एशेज मेरा लक्ष्य था और मैंने टीम के साथ बने रहने के लिए खूब मेहनत की।"

सिडल ने कहा है कि वह विक्टोरिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। सिडल ने कहा, "मैं विक्टोरिया के लिए खेलना जारी रखूंगा। साथ ही मैं एसेक्स के लिए काउंटी भी खेलना जारी रखूंग। मुझे क्रिकेट से प्यार है।"

सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 221 विकेट हासिल किए। उनका अंतिम टेस्ट मैच इस साल के एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच था।

वह दुनिया के अकेले खिलाड़ी है जिसने अपने बर्थडे के दिन हैट्रिक ली है। सिडल ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच में  ये कारनामा किया था।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें