नागपुर पिच पर प्रैक्टिस करना चाहती थी ऑस्ट्रेलिया, ग्राउंड स्टाफ ने पिच में पानी डाल दिया

Updated: Mon, Feb 13 2023 12:23 IST
india vs australia

ind vs aus 2nd test: नागपुर टेस्ट समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की अलग लेवल की प्रैक्टिस करने की योजना धराशायी हो गई जिसके ऑस्ट्रेलियन मीडिया में भूचाल आ गया है। cricket.com.au में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने इस्तेमाल किए गए नागपुर ट्रैक पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन करने की योजना बनाई थी। नागपुर टेस्ट मैच केवल तीन दिनों में समाप्त हो गया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहती थी कि नागपुर के चौथ और पांचवे दिन की पिच पर वो प्रैक्टिस करके दूसरे टेस्ट मैच से पहले खुदको मजबूत करे।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए योजना के अनुसार चीजें काम नहीं करीं क्योंकि मैच खत्म होने के कुछ घंटों बाद ग्राउंडस्टाफ ने पिच पर पानी डाल दिया था। खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने वीसीए ग्राउंड स्टाफ से पहले ही कह दिया था कि वो नागपुर ट्रैक पर प्रैक्टिस करेंगे लेकिन, ग्राउंड स्टाफ शनिवार रात ऑस्ट्रेलियाई टीम के मैदान से चले जाने के बाद सेंटर विकेट पर पानी डाल देता है। 

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार दोपहर को स्टेडियम में जाने के लिए टीम में पांच खिलाड़ियों के साथ एक वैकल्पिक सेशन की योजना बनाई थी, लेकिन पिच पर पानी डालने के चलते उन योजनाओं को रद्द कर दिया गया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है।

यह भी पढ़ें: 'अभी बैटिंग विकेट, जब हम बॉलिंग करेंगे तो बॉलिंग विकेट हो जाएगा', अक्षर पटेल ने कसा तंज

17 फरवरी को नई दिल्ली में दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है। पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 132 रन से गंवाया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराना बेहद जरूरी है। टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से इस सीरीज में मात देती है तो फिर उसका WTC फाइनल खेलना तय हो जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें