IND vs AUS: भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन की घोषणा, 9 साल बाद इस खिलाड़ी को मौका
11 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। टीम में 9 साल बाद पीटर सिडल को मौका मिला है, जिन्होंने अपना आखिरी वनडे नवंबर 2010 में खेला था।
टीम में तीन तेज गेंदबाजों के साथ दो ऑलराउंडरों को मौका दिया गया। वहीं स्पिनर की भूमिका में नाथन लियोन नजर आएंगे।
फिंच ने भी साफ कर दिया कि उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी पारी की शुरुआत करेंगे औऱ उस्मान ख्वाजा,शॉन मार्श औऱ पीटर हैंड्सकॉम्ब मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे।
भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन
एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर) उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियोन, पीटर सिडल, जाए रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ