IND vs AUS: इशांत शर्मा ने रचा इतिहास,ऐसा कर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 326 रनों पर किया ऑलआउट 

Updated: Sat, Dec 15 2018 10:03 IST
Google Search

पर्थ, 15 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर्थ स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 326 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

इशांत शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। यह पहली बार है जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 4 विकेट हासिल किए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ की। टिम पेन (38) और पैट कमिंस (19) ने संयम से बल्लेबाजी की। हालांकि वह ज्यादा देर टिक नहीं पाए और पवेलियन लौट लिए। 

इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 300 से पहले सिमटने से बचाया। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए। एरॉन फिंच ने 105 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। ट्रेविस हेड ने 58 रनों का पारी खेली। 

भारत के लिए ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी को दो-दो सफलताएं मिलीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें