AUS vs IND 4th Test: मेलबर्न टेस्ट के लिए बदल जाएगी ऑस्ट्रेलियन टीम! Playing XI में होंगे 2 बड़े बदलाव

Updated: Sun, Dec 22 2024 15:58 IST
Australia Probable Playing XI For 4th Test Against India

Australia Playing XI For 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND 4th Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। ये एक बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा जिसके लिए मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव जरूर करेगी।

19 साल के खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका

बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 साल के सैम कोनस्टास अपना डेब्यू कर सकते हैं। गौरतलब है कि उन्हें नाथन मैकस्वीनी की जगह टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा सैम कोनस्टास ने भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान शतकीय पारी खेली थी। इतना ही नहीं, इस यंग प्लेयर के नाम 11 फर्स्ट क्लास मैचों की 18 पारियों में लगभग 42 की औसत से 718 रन दर्ज है। उन्होंने 2 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी ठोकी है।

जोश हेजलवुड की जगह होगी स्कॉट बोलैंड की एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड गाबा टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, ऐसे में अब वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बोलैंड की एंट्री होना तय माना जा रहा है। ये 35 वर्षीय पेसर ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 टेस्ट की 21 इनिंग में 40 विकेट चटका चुका है। इसके अलावा बोलैंड ने साल 2021 में मेलबर्न के मैदान पर ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी इनिंग में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।

मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन, झाई रिचर्डसन, सीन एबॉट, जोश इंगलिस, ब्यू वेबस्टर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें