IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहनेगी 33 साल पुरानी जर्सी, देखें
10 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीड के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं। यहीं नहीं इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जर्सी में भी बदलाव कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज के लिए 80 के दशक की जर्सी पहनेगी, जो उसने 33 साल पहले पहनी थी।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक फोटो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने यह जर्सी साल 1986 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में पहनी थी। 1986 में एलन बॉर्डर टीम के कप्तान थे औ उस वक्त ऑस्ट्रेलिया की वनडे जर्सी ग्रीन और गोल्डन रंग की थी। ऑस्ट्रेलियन टीम एक दोबारा इसी जर्सी में खेलती नजर आएगी।
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 12 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद दो अगले मुकाबले एडिलेड औऱ मेलबर्न में खेले जाएंगे।