Sydney Test: टिम पेन को अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताना पड़ा भारी,आईसीसी ने सुनाई ये सजा

Updated: Mon, Jan 11 2021 07:41 IST
Australian Skipper Tim Paine

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के लिए आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया है। 

आईसीसी ने रविवार को एक बयान में कहा कि पेन को आईसीसी की आचार संहिता के खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़े अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इसके अलावा उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है। पेन की पिछले 24 महीनों में यह पहली गलती है।

आईसीसी ने आगे कहा कि पेन ने जुर्माना स्वीकार कर लिया है और अब इस मामले में उनके खिलाफ कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पेन ने भारत की पहली पारी के 56वें ओवर में चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ डीआरएस की असफलता के बाद अंपायर के फैसले पर असहमति जताई थी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें