T20 World Cup से पहले चोट से लौटा ऑस्ट्रेलिया के ये धाकड़ गेंदबाज, BBL में खेलेगा बाबर आजम की टीम के साथ

Updated: Tue, Jan 06 2026 20:23 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड ने चोट से उबरते हुए मैदान पर वापसी के लिए कदम बढ़ा दिए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले हेज़लवुड अब बिग बैश लीग में एक बार फिर खेलते नजर आएंगे। उन्हें सिडनी सिक्सर्स ने सप्लीमेंट्री कॉन्ट्रैक्ट पर टीम में शामिल किया है। 

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड ने आखिरकार फिटनेस हासिल कर ली है और अब वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले हेज़लवुड बिग बैश लीग 2025-26 में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। सिडनी सिक्सर्स ने उन्हें मौजूदा सीजन के बाकी मैचों के लिए सप्लीमेंट्री कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया है।

इसकी आधिकारिक पुष्टि खुद सिडनी सिक्सर्स ने मंगलवार (6 जनवरी) को अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की। फ्रेंचाइज़ी ने एक्स(पहले ट्वीटर पर लिखा, “KFC BBL 15 के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड का सप्लीमेंट्री कॉन्ट्रैक्ट पर स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है।” नियमों के अनुसार, सप्लीमेंट्री कॉन्ट्रैक्ट उन खिलाड़ियों को दिया जाता है, जो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ अनुबंधित होते हैं और टूर्नामेंट में सीमित मैचों के लिए उपलब्ध रहते हैं।

जोश हेज़लवुड अब उस सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा होंगे, जिसमें बाबर आज़म, मोइसेस हेंरीक्वेस, हेडन केर जैसे खिलाड़ी पहले से मौजूद हैं। लंबे समय से चोट से जूझ रहे हेज़लवुड हाल ही में खेल से दूर रहे हैं और उन्हें मौजूदा एशेज सीरीज 2025-26 का एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

दरअसल, हेज़लवुड को सबसे पहले हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, जिसकी वजह से वह पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। इसके बाद वापसी की उम्मीद के बीच उन्हें एड़ी (अकिलीज़) से जुड़ी समस्या हो गई, जिसने उनकी वापसी और टाल दी। इसी चोट के चलते वह ब्रिस्बेन टेस्ट में भी नहीं खेल सके और इंग्लैंड के खिलाफ पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो गए। अब बिग बैश लीग के जरिए उनकी वापसी से न सिर्फ फैंस को राहत मिली है, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी बड़ी मजबूती मिलने की उम्मीद है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया की नजरें भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर टिकी हैं, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी। हेज़लवुड को चोट की चिंताओं के बावजूद इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रोविजनल स्क्वॉड में शामिल किया गया है। ऐसे में वह इस लीग के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार वापसी करना चाहेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें