आस्ट्रेलिया के सहायक कोच ब्रैड हेडिन का चौंकाने वाला बयान, कहा टीम अभी भी बेस्ट 11 तलाश रही है

Updated: Tue, Jun 18 2019 17:06 IST
Twitter

18 जून। आस्ट्रेलिया के सहायक कोच ब्रैड हेडिन ने माना कि उनकी टीम विश्व कप में अभी भी अपनी बेस्ट 11 तलाश रही है। विश्व कप की तालिका में हालांकि, आस्ट्रेलिया आठ अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है। उसने पांच में से चार में जीत दर्ज की है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने उसे मात दी थी। 

चोटिल मार्कस स्टोइनिस उनके लिए सबसे बड़ी पेरशानी हैं, लेकिन हैडिन का मानना है कि उनकी टीम में मौजूद विभिन्न खिलाड़ी उनकी सबसे बड़ी ताकत है। 

'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' ने हैडिन के हवाले से बताया, "फिलहाल, हम अपनी बेस्ट 11 को खोजने का प्रयास कर रहे हैं।"

हेडिन ने कहा, "मार्कस की चोट ने हमारे लिए चीजों को मुश्किल कर दिया है और वह हमारे लिए इतने महत्वपूर्ण ऑलराउंडर है कि हम अभी भी यह तलाश करने का प्रयास कर रहे हैं कि हमारे लिए कौन सा निर्णय सबसे अच्छा रहेगा।

टूर्नामेंट में कुछ समय बाद हम परिस्थियों को और हमारे सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों को अच्छे से समझेंगे।" उन्होंने कहा, "अभी हम अपनी बेस्ट 11 नहीं जानते हैं।"आस्ट्रेलिया का अगला मैच गुरुवार को बांग्लोदश के खिलाफ होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें