ICC Champions Trophy 2025 के लिए ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की Strongest Playing XI! स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी

Updated: Wed, Feb 12 2025 13:23 IST
Australia Strongest Playing XI For ICC Champions Trophy 2025

Australia Strongest Playing XI For ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी फाइनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श जैसे धाकड़ खिलाड़ी अलग-अलग वज़हों से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। यही कारण है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की सबसे तगड़ी प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

भले ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कई बड़े नाम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं, हालांकि इसके बावजूद उनका कॉम्बिनेशन अभी भी कमजोर बिल्कुल नहीं दिख रहा। गौरलतब है कि चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया अपनी इलेवन की टीम में 7 बैटिंग और 8 बॉलिंग ऑप्शन शामिल कर सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर के तौर पर ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट शुरुआत करते नज़र आ सकते हैं, जो कि अपनी गेंदबाज़ी की कला से भी टीम को सपोर्ट करते हैं। इसके बाद नंबर-3 और नंबर-4 पर स्टार खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ टीम को मजबूती देंगे। वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बाएं हाथ के बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी के कंधों पर होगी।

इसके बाद दो प्रॉपर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और आरोन हार्डी प्लेइंग इलेवन में नज़र आ सकते हैं जो कि टीम के लिए फिनिशर का रोल भी निभाएंगे। इसके बाद टीम में तीन प्रॉपर तेज गेंदबाज़ होंगे जो कि सीन एबॉट, स्पेंसर जॉनसन और नाथन एलिस हो सकते हैं। आखिर में स्टार गेंदबाज़ एडम जाम्पा प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे जो कि मुख्य स्पिनर का भूमिका निभाते नज़र आएंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा। [यात्रा रिजर्व: कूपर कोनोली]

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें