IPL 2021: '154 की स्ट्राइक रेट फिर भी रहा UNSOLD', टी 20 के सिंकदर की नीलामी में हुई ‘बेइज्जती’

Updated: Sat, Feb 20 2021 13:44 IST
IPL 2021 Auction (image source: IPL)

IPL Auction 2021: आईपील 2021 के मिनी ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बारिश हुई तो कई खिलाड़ियों के हाथ कुछ भी नहीं लगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिमिटेड ओवर के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) को नीलामी के दौरान किसी टीम ने नहीं खरीदा। यह फैसला काफी हैरान कर देने वाला था। 

फिंच ICC की T20 रैकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज हैं इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया की वनडे और T20 टीम के कप्तान भी हैं। ऐसे में उनपर किसी भी टीम की दिलचस्पी ना होना यह काफी हैरान कर देने वाली बात है। फिंच ने 66 टी-20 मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है। फिंच ने 154.05 की स्ट्राइक रेट से अब तक 1395 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 172 का रहा है। उनके नाम 2 शतक व 12 अर्धशतक हैं।

आईपीएल में कुछ खास नहीं कर सके हैं फिंच: आरोन फिंच ने आईपीएल के 87 मैचों में 25.70 की औसत से 2005 रन बनाए हैं। आरोन फिंच ने आईपीएल में 14 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 88 रन का है। वहीं आईपीएल सीजन 13 में फिंच ने 12 मैच खेले और 22.33 की सामान्य औसत से महज 268 रन बनाए।

कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी: इस बार के ऑक्शन में कुल 298 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस नीलामी के दौरान 22 विदेशी समेत कुल 57 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी और उन्हें अलग-अलग फ्रैंचाइजियों ने अपने साथ जोड़ लिया। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16 करोड़ 25 लाख देकर अपनी टीम में शामिल किया वहीं ग्लेन मैक्सवेल को 14 करोड़ 25 लाख में आरसीबी ने खरीदा है। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी काइल जैमीसन को आरसीबी ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें