ऑस्ट्रेलिया करेगा साउथ अफ्रीका का दौरा, वर्ल्ड कप से पहले खेले जाएंगे 3 टी20 और 5 वनडे मैच

Updated: Fri, May 05 2023 15:45 IST
Image Source: Google

Australia Tour of South Africa 2023: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी और इस दौरे का शेड्यूल भी सामने आ गया है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज से दौरे की शुरुआत होगी और इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

ये दौरा 30 अगस्त से शुरू होगा जहां डरबन में पहले टी-20 मैच से 20 सीरीज की शुरुआत होगी। टी-20 सीरीज के तीनों मैच डरबन के मैदान पर ही खेले जाएंगे। इसके बाद 7 सितंबर से दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। टी-20 सीरीज के बाद होने वाली वनडे सीरीज का महत्व इसलिए भी ज्यादा होगा क्योंकि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमें अपने कॉम्बिनेशन सेट करना चाहेंगी और उन्हीं खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरती दिखेंगी जो वर्ल्ड कप में खेलते दिखेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगभग 3 साल पहले 2020 में दक्षिण अफ्रीका का पिछला दौरा किया था। इस दौरे पर कंगारू टीम 2-1 से टी20 सीरीज तो जीत गई थी लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफ्रीकी टीम ने कंगारुओं का क्लीन स्वीप कर दिया था। ऐसे में इस बार भी इन दोनों टीमों के बीच तगड़ा मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है और फैंस को भरपूर एक्शन दिखने वाला है।

ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए पूरा शेड्यूल:

30 अगस्त: पहला टी20, डरबन

1 सितंबर: दूसरा टी20, डरबन

3 सितंबर: तीसरा टी20, डरबन

7 सितंबर: पहला वनडे, ब्लोमफोंटेन

9 सितंबर: दूसरा वनडे, ब्लोमफोंटेन

12 सितंबर: तीसरा वनडे, पोचेफस्ट्रूम

15 सितंबर: चौथा वनडे, सेंचुरियन

Also Read: IPL T20 Points Table

17 सितंबर: पांचवां वनडे, जोहान्सबर्ग

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें