टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने दिया डबल झटका, नंबर 1 का ताज छिनने के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में भी पछाड़ा

Updated: Sat, Jan 06 2024 15:09 IST
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने दिया डबल झटका, नंबर 1 का ताज छिनने के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में भी पछाड़ (Image Source: Google)

WTC 2023-25 Points Table: पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में शनिवार मिली 8 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल 2023-25 पॉइंट्स टेबल में भारत को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ करने के बाद भारतीय टीम टेबल में पहले स्थान पर पहुंची थी। 

 

इससे पहले शुक्रवार (5 जनवरी) को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भी भारत को पछाड़ दिया था। पिछले साल चैंपियनशिप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को नंबर 1 का ताज मिला है। 

ऑस्ट्रेलिया का 56.25 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर, वहीं भारतीय टीम 54.16 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान हैं। सीरीज में करारी हार के बाद पाकिस्तान के प्रतिशत पॉइंट्स 36.66 है और टीम टेबल में छठे स्थान पर है। 

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिवजान (88), आगा सलमान (53) औऱ नंबर 9 के बल्लेबाज आमेर जमाल (82) के शानदार अर्धशतकों के दम पर पहली पारी में 313 रन बनाए थे।  

इसके जवाब में मोहम्मद जमाल (6/69) की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया 299 पर ऑलआउट हो गई। जिससे पाकिस्तान को पहली पारी में 14 रन की बढ़त मिली। 
हालांकि दूसरी पारी में पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब रहा औऱ पूरी टीम 115 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने 4 विकेट औऱ नाथन लियोन ने 3 विकेट लिए। 

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन के खेल के दौरान 25.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। जिसमें मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर ने शानदार अर्धशतक जड़े। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें