AUS vs IND: विराट कोहली इतिहास रचने की कगार पर, डे-नाइट टेस्ट में बना सकते हैं 3 महारिकॉर्ड

Updated: Wed, Dec 16 2020 17:47 IST
Image Credit: Twitter

Australia vs India 1st test Stats Preview: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (17 दिसंबर) से एडिलेड ओवल में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह दोनों के बीच खेला जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा, आइए जानते हैं उनके बारे में। 

ऑस्ट्रेलिया मे सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली (2527 रन) इस मुकाबले में 23 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इस मामले में वह सचिन तेंदुलकर को पछाड़ेंगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके ही घर में 2549 रन बनाए हैं। 

भारत से बाहर 10000 इंटरनेशनल रन

विराट कोहली (9932) इस मुकाबले में 68 रन बनाते ही भारत से बाहर 10000 इंटरनेशनल बनाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (13780 रन) और राहुल द्रविड़ (11765) ने ही भारत के लिए यह कारनामा किया है। दुनियाभर के सिर्फ चार क्रिकेटर ही इस मुकाम तक पहुंच सके हैं। 

धोनी से आगे निकलने का मौका

विराट कोहली ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2175 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। अगर वह 74 रन बना लेते हैं तो बतौर भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है, जिन्होंने भारतीय टीम का कप्तान रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2248 रन बनाए थे। 

इस मामले में सबसे आगे वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2545 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें