Aus Vs Ind:'ऋषभ पंत को तो ले आओगे लेकिन साहा से क्या कहोगे?', आकाश चोपड़ा का छलका दर्द
Aus Vs Ind: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। 26 दिंसबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने बड़ी बात कही है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर इंडियन टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को दूसरे टेस्ट मैच में विकेट कीपर के रूप में खेलने का विकल्प देता है, तो वह इस फैसले को लेकर ऋद्धिमान साहा से क्या कहेंगे?
आकाश चोपड़ा ने कहा कि, ' ऋद्धिमान साहा को उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट मैच से पहले बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और ऋषभ पंत को टीम में लिया जाएगा। ऐसा इसलिए हो सकता है कि आपको बल्लेबाजी में थोड़ी अतिरिक्त मजबूती की जरूरत है क्योंकि कोहली टीम में होंगे नहीं और आप विहारी को भी ड्रॉप करने और पांच बल्लेबाजों के साथ खेलने के लिए भी देख रहे हैं।'
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'टीम मैनेजमेंट सोच रहा होगा कि छठा बल्लेबाज जो कीपर है, एक बेहतर बल्लेबाज होना चाहिए इसलिए पंत को मौका मिल सकता है लेकिन ऐसे में ऋद्धिमान साहा को आप क्या कहेंगे? यदि आप एक मैच के बाद इतने बदलाव करते हैं, तो यह सिर्फ एक बात को दिखाता है कि आपने पैनिक बटन दबा दिया है।'
बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में महज 36 रन पर सिमट गई थी। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली और मोहम्मद शमी की कमी टीम इंडिया को काफी खलने वाली है।