AUS vs IND: कैसा रहेगा पर्थ का मौसम? क्या बारिश बनेगी रो-को की वापसी में विलेन?
भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं। दोनों खिलाड़ी 19 अक्टूबर, रविवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में मैदान पर उतरेंगे। ये मुकाबला तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का हिस्सा है। कोहली और रोहित ने आखिरी बार मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के लिए खेला था।
फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को दोबारा खेलते देखने के लिए काफी उत्साहित हैं लेकिन उनकी वापसी के दिन बारिश खेल में रुकावट डाल सकती है। मौसम की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को पर्थ में 63% बारिश की संभावना है। AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समय अनुसार सुबह 11:30 बजे मैच शुरू होने से पहले ही बारिश हो सकती है। वहीं, मैच के दौरान भी 35% से ज्यादा बारिश की आशंका है। इसका मतलब है कि मैच में बार-बार रुकावट आ सकती है, जिससे खिलाड़ियों और फैंस दोनों को निराशा हो सकती है।
बारिश की संभावना के कारण कप्तानों के फैसलों पर भी असर पड़ेगा। बादलों वाला मौसम तेज गेंदबाज़ों को स्विंग और बाउंस में मदद करेगा, इसलिए कप्तान पहले गेंदबाज़ी करना चाह सकते हैं। पर्थ की ऑप्टस स्टेडियम की पिच वैसे भी तेज़ गेंदबाज़ों के लिए जानी जाती है। यहां की पिच से मिलने वाला बाउंस और स्विंग बल्लेबाज़ों को परेशानी में डाल सकता है। इस स्टेडियम में अब तक सिर्फ तीन वनडे खेले गए हैं, जिनमें से दो बार चेज़ करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। दोनों ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में अपनी तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को पहले प्रैक्टिस सेशन में दोनों को थोड़ी गति और बाउंस के साथ तालमेल बिठाने में समय लगा, लेकिन जल्द ही वो अपनी लय में आ गए। ऐसे में हर भारतीय फैन दो दुआएं कर रहा है, पहली तो ये कि इस मैच में बारिश का खलल ना देखने को मिले और दूसरी ये कि रोहित और विराट के बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिले।