AUS vs SA 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

Updated: Sat, Aug 23 2025 14:13 IST
AUS vs SA 3rd ODI Prediction

Australia vs South Africa 3rd ODI Prediction: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार, 24 अगस्त को ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम, मैके में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 10:00 AM से शुरू होगा।

गौरतलब है कि इस वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जो कि दोनों ही साउथ अफ्रीका की टीम ने जीते। सीरीज का पहला मुकाबला केर्न्स के कैजलिस स्टेडियम में खेला था जो कि अफ्रीकी टीम ने 296 रनों का लक्ष्य बचाते हुए 98 रनों से जीता। वहीं इसके बाद इन दोनों टीमों की टक्कर मैके के मैदान पर हुई जहां पर भी मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने 277 रनों का लक्ष्य बचाते हुए 84 रनों से अपने नाम किया।

AUS vs SA 3rd ODI Match Details

दिन - रविवार, 23 अगस्त 2025
समय - 10:00 AM IST
वेन्यू - ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके

Great Barrier Reef Arena, Mackay Pitch Report

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम, मैके में खेला जाएगा जहां अब तक सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला गया है। बता दें कि इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 277 रन रहा है।

गौरतलब है कि मैके के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मौजूदा सीरीज के पिछले मैच में ही टक्कर हुई थी जिसे मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने 277 रनों का स्कोर डिफेंड करते हुए 84 रनों से जीता। इस मैच में 86.5 ओवर का खेल हुआ था जिसमें 470 रन बने और पूरे 20 विकेट गिरे।

AUS vs SA Live Streaming Details

भारतीय क्रिकेट फैंस ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला तीसरा ODI मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं इसके अलावा Jio Hotstar पर भी इस मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

AUS vs SA ODI Head To Head Record

कुल - 112
ऑस्ट्रेलिया - 51
साउथ अफ्रीका - 57
बेनतीजा - 01
टाई - 03

AUS vs SA 3rd ODI Player to Watch Out For

1. मैथ्यू ब्रीत्ज़के (Matthew Breetzke): साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ मैथ्यू ब्रीत्ज़के शानदार फॉर्म में हैं जो कि ऑस्ट्रेलिया के सामने भी सीरीज के शुरुआती दो मैचों में दो अर्धशतक ठोकते हुए 72.50 की औसत से 145 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि ब्रीत्ज़के ने अब तक अपने ODI करियर में सिर्फ 4 मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 94.50 की औसत से 378 रन बनाते हुए, सभी मुकाबलों में अर्धशतकीय या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली। यही वज़ह है उन पर एक बार फिर सभी की निगाहें बनीं रहेंगी।

2. लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi): साउथ अफ्रीका के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी जो कि मौजूदा वनडे सीरीज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ हैं, उनसे भी निगाहें नहीं हटेंगी। इस 29 वर्षीय गेंदबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया के उनके घर पर इस सीरीज के दौरान 2 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि ODI फॉर्मेट में वो अपने देश के लिए सिर्फ 69 मैचों में 110 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं।

3. जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood): ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज़ों में से एक जोश हेजलवुड भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं, जो कि फिलहाल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। आपको ये जानकर शायद हैरानी होगी कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने पिछले 6 ODI मैचों में सिर्फ और सिर्फ 2 विकेट चटकाए हैं। साउथ अफ्रीका के सामने मौजूदा वनडे सीरीज में भी वो 2 मैचों में सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो सीरीज के आखिरी मैच में कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं।

Australia vs South Africa Predicted Playing 11

Australia Probable XI: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, जेवियन बार्टलेट नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।

South Africa Probable XI: एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।

AUS vs SA Today's Match Prediction

मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ी जैसे ट्रेविस हेड, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी फॉर्म में नहीं दिखे हैं, वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के लगभग सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यही वज़ह है सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच भी साउथ अफ्रीका की टीम जीतने की बड़ी दावेदार है।  

Also Read: LIVE Cricket Score

AUS vs SA 3rd ODI Prediction, AUS vs SA Pitch Report, AUS vs SA Probable Playing XI, AUS vs SA ODI Series, Today's Match AUS vs SA, Today Cricket Match, Cricket Tips, Today Match Prediction, Australia vs South Africa

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें