'2 दिन 34 विकेट', 34 रन चेज़ करने में ऑस्ट्रेलिया के छूटे पसीने... ये कैसा टेस्ट क्रिकेट
गजब हो गया। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया पहला टेस्ट मैच दो दिनों के अंदर ही समाप्त हुआ। हरी पिच पर हुए इस मुकाबले में टेस्ट मैच के दूसरे दिन 34 रन चेज़ करने में ऑस्ट्रेलिया के पसीने छूट गए। गाबा की पिच ने क्रिकेट के साथ जो मजाक किया शायद ही उसे क्रिकेट जगत कभी भुला पाए। 2 दिन में गिरे 34 विकेट और टेस्ट क्रिकेट के साथ हुए इस भंयकर मजाक के बाद ट्विटर पर टेस्ट क्रिकेट ट्रेंड कर रहा है। वहीं दिग्गज खिलाड़ी इसपर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, '142 ओवर और 2 दिन भी नहीं चला टेस्ट मैच। किस तरह की पिचों की जरूरत है, इस पर व्याख्यान देने की उनकी धृष्टता है। अगर यह भारत में होता, तो इसे टेस्ट क्रिकेट का अंत, टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद करने और न जाने क्या-क्या कहा जाता। पाखंड है।'
दिनेश कार्तिक ने फनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'दो दिन से भी कम समय में 34 विकेट। स्टेरॉयड पर टेस्ट क्रिकेट ऐसा लगता है।' माइकल वॉन ने लिखा, 'गाबा की पिच पर इतनी घास क्यों छोड़ी ? यह ऐतिहासिक रूप से दुनिया में टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे अच्छी पिचों में से एक रही है.. तो इसे क्यों बदला ? चौंकाने वाली पिच थी।'
वसीम जाफर ने लिखा, 'अगर उपमहाद्वीप में टेस्ट 2 दिनों में समाप्त हो जाता, तो कम से कम कहने के लिए रिएक्शन बिल्कुल अलग होते।' वहीं अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीकी टीम की पहली पारी 48.2 ओवर में 152 रन पर सिमट गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 218 रन बनाए। साउथ अफ्रीका टीम दूसरी पारी में सिर्फ 99 रनों पर ऑलआउट हो गई।
यह भी पढ़ें: WTC Final: भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल, 2007 में खेला था आखिरी टेस्ट
पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 34 रनों का लक्ष्य मिला था। ऑस्ट्रेलिया ने 7.5 ओवर में 4 विकेट गवांकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। गौर करने वाली बात ये थी कि इन 34 रनों में से 19 रन एक्सट्रा से मिले थे। ट्रेविस हेड ने पहली पारी में 92 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।