एडिलेड टेस्ट मैच में प्लेसिस का शतक, साउथ अफ्रीकी पारी 9/259 पर घोषित

Updated: Thu, Nov 24 2016 18:38 IST
एडिलेड टेस्ट मैच में प्लेसिस का शतक, साउथ अफ्रीकी पारी 9/259 पर घोषित ()

एडिलेड, 24 नवंबर | गेंद के साथ छेड़छाड़ का दोषी पाए जाने के बावजूद तीसरे टेस्ट में खेलने की अनुमति पाने वाले कप्तान फॉफ दू प्लेसिस (नाबाद 118) के शानदार शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ गुरुवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 259 रनों पर घोषित कर दी।

जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 14 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा तीन और मैट रेनशॉ आठ रनों पर नाबाद हैं। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी काफी बिंदास है, देखकर दिवाने हो जाएगें

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसकी शुरुआत खराब रही। उसने एक समय 44 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे। जीन एल्गर, हाशिम अमला और ज्यां पॉल ड्यूमिनी पांच-पांच के निजी योग पर आउट हुए। VIDEO: भारत को मिल गया कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने वाला बल्लेबाज

इसके बाद कप्तान ने सलामी बल्लेबाज स्टीफन कुक के साथ मिलकर 55 रनों की साझेदारी निभाई। कुल का विकेट 95 रनों के कुल योग पर गिरा। कुक ने 99 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए। इसके बाद मेहमान टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। दूसरे छोर पर हालांकि कप्तान ने कमान थामे रखा और रन बनाते रहे। कप्तान ने 147 गेंदों पर 14 चौकों की मदद के अपना शतक पूरा किया। पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी ने कोहली पर किया हमला, कहा बैन करो कोहली को

कप्तान के साथ ताबराएज शम्सी 18 रनों पर नाबाद लौटे। इन दोनों ने अंतिम विकेट के लिए 39 रनों की नाबाद साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका ने 76 ओवरों का सामना किया। कप्तान ने अपनी 164 गेंदों की पारी में 17 चौके लगाए। आस्ट्रेलिया की ओर से जोस हाजलेवुड सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 68 रन देकर चार विकेट लिए जबकि मिशेल स्टार्क और जैकसम बर्ड ने दो-दो सफलता हासिल की। स्पिनर नेथन लॉयन को भी एक सफलता मिली। भारतीय टीम में इस दिग्गज को फिर से बुलाया गया टीम में

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें