AU-W vs EN-W 1st ODI: एलिसा हीली और एश गार्डनर के तूफान में उड़ गई इंग्लिश टीम, ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 4 विकेट से जीता

Updated: Sun, Jan 12 2025 12:09 IST
AU-W vs EN-W 1st ODI

AU-W vs EN-W 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वुमेंस एशेज का पहला मुकाबला रविवार, 12 जनवरी को नार्थ सिडनी ओवल, ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था जहां मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 205 रनों का लक्ष्य महज़ 38.5 ओवर में हासिल करके 4 विकेट से धूल चटा दी। इस मैच में कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) और स्टार ऑलराउंडर एश गार्डनर (Ashleigh Gardner) मैच विनर साबित हुई हैं।

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई इंग्लिश टीम

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद इंग्लिश टीम का बैटिंग ऑर्डर किसी ताश के पत्ते की तरह बिखर गया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान हीथर नाइट ने बनाएं जिन्होंने 48 बॉल पर 39 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डैनी वॉइट ने 52 बॉल पर 38 रन और विकेटकीपर बैटर एमी जोन्स ने 30 बॉल पर 31 रनों का योगदान किया। ऐसे इंग्लिश टीम ने ऑलआउट होने से पहले जैसे-तैसे 43.1 ओवर में 204 रन जोड़े।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एश गार्डनर सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं जिन्होंने 6.1 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके। किम गार्थ, एन्नाबेल सदरलैंड और अलाना किंग ने 2-2 विकेट चटकाए। डार्सी ब्राउन ने भी एक विकेट अपने नाम किया।

एलिसा हीली ने खेली कप्तानी पारी, ऑस्ट्रेलिया को मिली 1-0 की बढ़त

205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और फोएबे लिचफील्ड के रूप में उन्हें पहला झटका काफी जल्द लगा। हालांकि इसके बाद एलिसा हीली ने इनिंग को संभाला और एक छोर पर जमकर 78 बॉल पर 11 चौके ठोकते हुए 70 रन ठोक डाले। इसी बीच एलिसा पेरी (14), बेथ मूनी (28) और एन्नाबेल सदरलैंड (10) भी सस्ते में आउट हुईं। लेकिन आखिर में एश गार्डनर ने बैटिंग से भी तबाही मचाते हुए नाबाद 42 रन ठोक डाले। ऐसे में अंत में 38.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 205 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि एश गार्डनर को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (3 विकेट और नाबाद 42 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें