VIDEO: मेग लैनिंग ने विकेट पर दे मारा बल्ला, चौका मारने के बावजूद हुईं आउट

Updated: Sun, Oct 10 2021 17:23 IST
Image Source: Twitter

Australia Women vs India Women, 3rd T20I: भारत और ऑस्‍ट्रेलियाई महिला टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला कप्तान मेग लैनिंग अजीबोगरीब तरीके से आउट हुईं। मेग लैनिंग 14 रन पर बल्लेबाजी करते हुए सेट नजर आ रही थीं लेकिन, राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद को प्वाइंट की दिशा में कट करने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया।

मेग लैनिंग ने अच्छा शॉट खेला था और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को इस शॉट पर बाउंड्री भी मिली लेकिन, वह अपनी क्रीज में बहुत गहराई तक चली गईं और उनका बल्ला स्टंप से टकरा गया। मेग लैनिंग को यकीन नहीं हुआ था कि उन्होंने ऐसा कुछ किया है इसी कारण वह कुछ देर तक बीच पिच में ही खड़ी रहीं।

बाद में थर्डअंपायर द्वारा मेग लैनिंग को आउट करार दिया गया था। आउट होने के बाद मेग लैनिंग के चेहरे पर छाई निराशा को साफ पढ़ा जा सकता था। वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्‍ट्रेलियाई महिला ने तीसरे टी-20 मुकाबले को 14 रनों से जीतकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलियाई महिला टीम के खेला जाने वाला पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं दूसरे टी-20 मुकाबले में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा जैसी धुरंधर बल्लेबाजों के बुरी तरह से फ्लॉप हो जाने के चलते टीम इंडिया को दूसरे वनडे मुकाबले में भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें