एडीलेड टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता तो साउथ अफ्रीका ने जीता सीरीज

Updated: Sun, Nov 27 2016 18:08 IST
एडीलेड टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता तो साउथ अफ्रीका ने जीता सीर ()

एडीलेड, 27 नवंबर | आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए रविवार को एडीलेड ओवल में हुए तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से मात दे दी। आस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन रविवार को पहले दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 250 रनों पर समेट दी और उसके बाद चौथी पारी में मिले 127 रनों के आसान से लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

गौतम गंभीर और शिखर धवन के टीम में वापसी में यह खिलाड़ी बना रोड़ा..

डेविड वॉर्नर (47) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (40) ने उपयोगी पारियां खेलीं, जबकि सलामी बल्लेबाज और पदार्पण मैच खेल रहे मैट रेनशॉ 34 रन पर नाबाद रहे। पहली पारी में शतकीय पारी खेलने वाले उस्मान ख्वाजा हालांकि खाता भी नहीं खोल सके।

पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए, जबकि आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा मैन ऑफ द मैच रहे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान फॉफ दू प्लेसिस (नाबाद 118) के बल पर पहली पारी नौ विकेट पर 259 रन बनाकर घोषित कर दी। प्लेसिस का यह फैसला हालांकि सभी के लिए चौंकाने वाला रहा। प्लेसिस के अलावा सलामी बल्लेबाज स्टीफेन कुक (40) ने भी इस पारी में अहम योगदान दिया था। आस्ट्रेलिया के जोस हाजलेवुड ने इस पारी में सर्वाधिक चार विकेट लिए थे, जबकि मिशेल स्टार्क और जैक्सन बर्ड को दो-दो विकेट मिले थे।

OMG: जेम्स एंडरसन ने जानबूझकर कर मुरली विजय पर किया हमला, VIDEO

आस्ट्रेलिया ने इसके बाद उस्मान ख्वाजा (145), स्मिथ (59), पीटर हैंड्सकॉम्ब (54) और मिशेल स्टार्क (53) की बदौलत पहली पारी में 383 रन बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका पर 124 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। मिशेल स्टार्क की अगुवाई में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 250 रनों पर ही समेट दी। दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में शिर्फ स्टीफेन कुक (104) ही संघर्ष कर पाए। हाशिम अमला ने 45 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली।

इस वजह से धोनी नहीं जाएगें युवराज सिंह की शादी में शामिल होने, खुलासा

दूसरी पारी में स्टार्क ने चार, नेथन लॉयन ने तीन और हाजलेवुड ने दो विकेट चटकाए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें