आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने लगाए 1 ओवर में 6 छक्के
9 जुलाई(ब्रिस्बेन) आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने क्रिकेट में बेहद दुर्लभ कारनामे को दोहराते हुए एक ही ओवर में सभी गेंदों पर छक्का जड़ा। कॉमनवेल्थ बैंक बुशरेंजर्स के हरफनमौला खिलाड़ी स्टोइनिस ने यह कारनामा एक गैर मान्यता प्राप्त मैच में बुधवार को रचा।
स्टोइनिस ने एलन बॉर्डर मैदान पर नेशनल परफॉर्मेस स्क्वॉड की ओर से नेशनल इंडीजीनस स्क्वॉड के ब्रेंडन स्मिथ की गेंद पर 36वें ओवर में लगातार छह गेंदों पर छह छक्के लगाए।
स्मिथ की पहली गेंद वाइड रही और उसके बाद लगातार छह गेंदों पर स्टोइनिस ने छह छक्के जड़ दिए। इस तरह स्मिथ के इस ओवर में कुल 37 रन बने।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीते संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने वाले स्टोइनिस का यह रिकॉर्ड हालांकि दर्ज नहीं होगा, क्योंकि यह एक घरेलू मैच था। स्टोइनिस से पहले यह कारनामा सिर्फ चार बल्लेबाज कर सके हैं, जिनमें दो भारतीय खिलाड़ी हैं।
कैरेबियाई महान बल्लेबाज गैरी सोबर्स, भारत के रवि शास्त्री और युवराज सिंह तथा दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्स के नाम पहले से यह कीर्तिमान दर्ज है।
वैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह कारनामा युवराज और गिब्स के नाम ही है। गिब्स ने जहां आईसीसी विश्व कप-1996 में यह कीर्तिमान बनाया, वहीं युवराज सिंह ने आईसीसी टी-20 विश्व कप-2007 में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर छह छक्के जड़े थे।
अभ्यास मैच में वैसे पिछले ही वर्ष एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में कैरेबियाई बल्लेबाज किरन पोलार्ड ने भी एक ही ओवर में छह छक्के जड़े थे।