Ashes 2025-26: स्टीव स्मिथ टॉस से ठीक पहले अचानक इस कारण एडिलेड टेस्ट से हुए बाहर, प्लेइंग XI में करना पड़ा बदलाव

Updated: Wed, Dec 17 2025 08:39 IST
Image Source: Google

Australia vs England Adelaide Test: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) तीसरे एशेज टेस्ट से मैच के सुबह बाहर हो गए। चक्कर आने जैसे लक्षणों का अनुभव होने के चलते स्मिथ इस मुकाबले के टॉस होने से ठीक पहले प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया और उस्मान ख्वाजा की वापसी हुई।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (16 दिसंबर) को ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खेल शुरू होने से कुछ देर पहले उनके बाहर होने की पुष्टि कर बताया कि स्मिथ को चक्कर और मतली की शिकायत हो रही थी, ये ऐसे लक्षण हैं जिनसे वह पहले भी बीच-बीच में जूझ चुके हैं। मैच की सुबह उनका फिटनेस टेस्ट हुआ और वह बाहर हो गए औऱ फिर मैदान छोड़कर चले गए।

Also Read: LIVE Cricket Score

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और उन्हें मतली और चक्कर आने जैसे लक्षण थे। उनकी लगातार जांच और निगरानी में रखा गया वह खेलने के काफी करीब थे लेकिन लक्षण बने रहने के कारण उनके ना खेलने का फैसला लिया गया। उन्हें संभावित वेस्टिबुलर (संतुलन से जुड़ी) समस्या का इलाज दिया जा रहा है। यह ऐसी स्थिति है, जिसका सामना स्टीव स्मिथ पहले भी समय-समय पर कर चुके हैं। उम्मीद है कि वह मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।”

बता दें कि स्मिथ ने सोमवार को ट्रेनिंग नहीं की थी, लेकिन मंगलवार को नेट्स में बल्लेबाजी करने उतरे थे।

स्मिथ की जगह टीम मे आए ख्वाजा गुरुवार (18 दिसंबर) को 39 साल के हो जाएंगे और 40 सालों में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले पहले 39 साल के खिलाड़ी बन जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें