22 करोड़ के गेंदबाज IPL 2021 से हुए बाहर, डेब्यू पर हैट्रिक लेने वाला ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स में शामिल

Updated: Fri, Aug 20 2021 23:51 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। पंजाब किंग्स ने शुक्रवार (20 अगस्त) को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया। 

एलिस को गुरुवार को जारी हुई ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गई थी।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन औऱ रिली मेरेडिथ अनफिट होने की वजह से आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में पंजाब किंग्स के लिए नहीं खेल पाएंगे। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर एलिस को टीम में जगह मिली है। पंजाब दो से तीन दिन में रिप्लेसमेंट के तौर पर चुने गए दूसरे खिलाड़ी के नाम का भी ऐलान कर सकती है। 

 बता दें कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 की नीलामी में रिचर्डसन को 14 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा था। इसके अलावा मेरिडिथ के लिए 8 करोड़ रुपये के खर्च किए थे।  

एलिस ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने महमुदुल्लाह, मेहदी हसन और मुस्ताफिजुर रहमान को आउट किया था और वह पहले क्रिकेटर बने थे जिसने टी 20 डेब्यू में हैट्रिक लिया है।

एलिस, ब्रेट ली और एश्टन एगर के बाद तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने जिन्होंने टी 20 मुकाबले में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें