AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी का हुआ कोरोना वायरस का टेस्ट, टीम से किया गया बाहर

Updated: Fri, Mar 13 2020 11:20 IST
Google Search

13 मार्च,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (13 मार्च) को इसकी जानकारी दी। इसके चलते वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच से भी बाहर हो गए हैं।

पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज खेलने के बाद लौटे रिचर्डसन ने गले में दर्द और खराश की शिकायत की थी। जिसके बाद बोर्ड द्वारा उनका कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया, जिसकी रिर्पोट आऩा अभी बाकी है।  

रिचर्डसन फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम के मेडिकल स्टाफ की निगरानी में हैं और ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए निर्देशों के अनुसार उन्हें टीम के बाकी खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया है।

कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया औऱ न्यूजीलैंड के तीन वनडे मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा औऱ तीसरा वनडे मैच भी खाली स्टेडियम में होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें