WATCH: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उड़ाया टीम इंडिया का मज़ाक, 'हैंडशेक' कॉन्ट्रोवर्सी पर किया तंज

Updated: Tue, Oct 14 2025 18:26 IST
Image Source: Google

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुई ‘हैंडशेक’ कॉन्ट्रोवर्सी अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच मज़ाक का विषय बन गई है। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कंगारू खिलाड़ियों ने एक शो में खुलकर टीम इंडिया पर तंज कसे और उनके ‘ग्रीटिंग स्टाइल’ को लेकर मस्तीभरे कमेंट किए। 

भारत की टीम 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होने वाली है, जहां दोनों देशों के बीच 19 अक्टूबर से तीन वनडे और फिर पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने एक शो के ज़रिए टीम इंडिया को ट्रोल कर दिया है।

दरअसल, एशिया कप 2025 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ हुए ‘हैंडशेक’ विवाद के बाद से भारत सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा है। इसी मुद्दे को लेकर अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि उन्होंने भारत की “कमज़ोरी” पहचान ली है, यानी उनका ‘ग्रीटिंग स्टाइल’।

'Kayo Sports' के शो में ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड और जेक फ्रेज़र-मैगर्क समेत महिला खिलाड़ियों एलिसा हीली, आलाना किंग और ताहिला मैक्ग्रा ने हिस्सा लिया। इस दौरान मिशेल मार्श ने मज़ाकिया लहजे में कहा, “हमारे पास तो ट्रैविस हेड की फिंगर इन द आइस कप है।” वहीं एलिसा हीली और आलाना किंग ने कहा, “हमारे पास तो हीलिंग हैंड्स हैं, किंगी।”

नाथन एलिस ने बीच में कहा, “हम सोच रहे हैं पॉपकॉर्न वाला ग्रीटिंग करें,” जिस पर मैट शॉर्ट तुरंत कहते हैं, “थोड़ा नमक डाल दो उस पर।

जोश हेज़लवुड, जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के लिए खेल चुके हैं, उन्होंने भी इस पर बात करते हुए मज़ाक में कहा, “क्या ‘शूटर’ वाला ग्रीटिंग ठीक रहेगा।” जो कि सीधे तौर पर भारत की हालिया कॉन्ट्रोवर्सीज़ पर तंज था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kayo Sports (@kayosports)

Also Read: LIVE Cricket Score

इससे साफ है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की यह सीरीज सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी गर्म रहने वाली है। कंगारू खिलाड़ी पहले ही अपने ह्यूमर से माहौल सेट कर चुके हैं, अब देखना दिलचस्प होगा कि जवाब मैदान पर कौन देता है टीम इंडिया या ऑस्ट्रेलिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें