ट्रैविस हेड ने रचा इतिहास, WTC Final में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने

Updated: Wed, Jun 07 2023 21:50 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस हार गई लेकिन पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कंगारू बल्लेबाजों ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसे देखकर भारतीय टीम दंग रह गई। ट्रैविस हेड की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिलाफ काउंटर अटैक किया और पहले सेशन के बाद उन्हें बैकफुट पर रखा।

इस मैच के पहले दिन ट्रेविस हेड ने इतिहास रचते हुए शानदार शतक लगा दिया। उन्होंने बैज़बॉल अंदाज में खेलते हुए आतिशी बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों के हौंसले पस्त कर दिए। इस शतक के साथ ही हेड ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। हेड वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

हेड इस मैच से पहले भी गजब की फॉर्म में चल रहे थे और इस मैच में मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद जब वो बल्लेबाजी के लिए आए तो पहली ही गेंद से वो भारतीय गेंदबाजों पर हावी नजर आए। वो लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से खेलते रहे। उनके और स्टीव स्मिथ के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने भारतीय टीम को बिल्कुल ही निराश कर दिया और दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम चौथी विकेट की तलाश करती रही।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

द ओवल में पहले सेशन के बाद धूप नजर आई लेकिन ये धूप भारतीय गेंदबाजों के लिए मायूसी भी लेकर आई। कोई भी भारतीय गेंदबाज ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ को परेशान नहीं कर पाया और नतीजा ये रहा कि शमी की गेंद पर सिंगल लेकर हेड ने केवल106 गेंदों में अपना छठा टेस्ट शतक पूरा कर लिया, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें