इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए ट्रेवर बेलिस

Updated: Tue, May 26 2015 19:39 IST

लंदन, 26 मई (आईएएनएस)| इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस को इंग्लिश टीम का नया कोच नियुक्त कर दिया। इंग्लिश प्रीमियर क्लब न्यू साउथ वेल्स के मौजूदा कोच बेलिस जुलाई में होने वाली एशेज श्रृंखला से ठीक पहले अगले महीने तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम में पदभार ग्रहण करेंगे।

ईसीबी के निदेशक एंड्र स्ट्रॉस ने कहा, "बेलिस का कोच के तौर पर रिकॉर्ड शानदार रहा है तथा उनके पास वैश्विक स्तर का अनुभव है और क्रिकेट में उनका काफी सम्मान है। उन्होंने खुद को घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर साबित किया है तथा उन्हें नजीर पेश की है कि क्रिकेट के तीनों प्रारूप में विजेता टीम कैसे बनाए जाते हैं।"

स्ट्रॉस ने कहा, "अगले चार वर्षो में आईसीसी के तीन अहम टी-20 प्रतियोगिताओं को देखते हुए क्रिकेट के छोटे प्रारूप में बेलिस की विशेषज्ञता काफी मायने रखती है।"

गौरतलब है कि अगले वर्ष आईसीसी टी-20 विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी तथा 2017 में फिर से आईसीसी टी-20 विश्व कप होना है।

बेलिस ने इंग्लैंड टीम का कोच बनने पर कहा, "इंग्लैंड टीम का कोच बनना सम्मान की बात है। एलिस्टर कुक और इयान मोर्गन को मार्गदर्शन देने का मौका मेरे लिए एक अच्छे अवसर के समान है। मैं पॉल फारब्रेस के सहयोग में काम करने को लेकर भी उत्सुक हूं, क्योंकि दो वर्ष बाद हम एकबार फिर एकदूसरे के साथ होंगे।"

बेलिस का अंतर्राष्ट्रीय कोच के तौर पर रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह चार वर्ष तक श्रीलंका के मैनेजर रहे और 2011 में विश्व कप के फाइनल तक टीम को पहुंचाने में उनकी बेहद अहम भूमिका रही।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें