चमत्कार: 2 ओवर में चाहिए थे 61 रन, ऑस्ट्रिया की टीम ने कर दिखाया करिश्मा

Updated: Tue, Jul 16 2024 11:25 IST
Image Source: Google

ECI T10 Romania 2024: ऑस्ट्रियाई क्रिकेट टीम ने क्रिकेट के मैदान पर वो कारनामा कर दिखाया जो शायद ही आपको दोबारा देखने को मिले। जब किसी टीम को आखिरी दो ओवरों में 30 के जरूरी रनरेट से 61 रन चाहिए हों तो वो टीम पहले ही हार मान चुकी होती है लेकिन रोमानिया के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रिया की टीम ने हार नहीं मानी और एक चमत्कार को अंज़ाम दे दिया।

ECI T10 रोमानिया, 2024 के सातवें मैच में ऑस्ट्रिया की टीम ने रोमानिया के जबड़े से जीत छीन ली और सात विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली।पहले बल्लेबाजी करते हुए रोमानिया ने अपने निर्धारित दस ओवरों में 168 रनों का शानदार स्कोर बनाया, जिसका श्रेय मुख्य रूप से विकेटकीपर अरियान मोहम्मद (104*) के शतक और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद मोइज़ के 42 रनों को जाता है।

अब ऑस्ट्रिया को सिर्फ़ दस ओवरों में 168 रनों का पीछा करना था जोकि एक मुश्किल काम था। आठ ओवर बीत जाने के बाद, उन्होंने तीन विकेट खोकर 107 रन बनाए थे और अब उन्हें जीत के लिए अंतिम दो ओवरों में 61 रनों की ज़रूरत थी। कोई भी टीम या बल्लेबाज ये रनरेट देखकर हार मान सकता है लेकिन आकिब इकबाल ने हार नहीं मानी और शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रिया को अविश्वसनीय जीत दिला दी।

रोमानिया की हार में गेंदबाज़ मनमीत कोली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और उन्होंने अपने दो ओवरों में कुल 57 रन दिए। आखिरी से पहले का ओवर खास तौर पर निर्णायक साबित हुआ क्योंकि उन्होंने इसमें 41 रन लुटाए, जिसमें नौ अतिरिक्त रन शामिल थे। कप्तान आकिब इकबाल ने रोमानियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 19 गेंदों पर 72 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 378.95 रहा। इसके अलावा, इमरान आसिफ ने 12 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए। करणीर सिंह ने 13 गेंदों पर 30 रन बनाए और बिलाल ने 7 गेंदों पर 17 रन जोड़े।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

इससे पहले रोमानिया के बल्लेबाज आर्यन मोहम्मद ने तूफानी शतकीय पारी खेलते हुए 39 गेंदों पर 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 266.67 रहा। उनके अलावा मोहम्मद मोइज ने 14 गेंदों पर 42 रन बनाए।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें